Loading election data...

कर्नाटक: रिश्वत मामले में BJP विधायक मदल विरुपाक्षप्पा अरेस्ट, घर से जब्त हुए थे 8.23 करोड़

Karnataka Bribery Case: कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) से संबंधित रिश्वत मामले में बीजेपी (BJP) के विधायक मदल विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार किया गया है.

By Samir Kumar | March 27, 2023 9:51 PM

Karnataka Bribery Case: कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा सोमवार को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) से संबंधित रिश्वत मामले में बीजेपी (BJP) के विधायक मदल विरुपक्षप्पा की जमानत याचिका खारिज किये जाने के कुछ घंटे बाद लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

विरुपक्षप्पा के घर से जब्त हुए थे 8.23 ​​करोड़ रुपये

चन्नागिरी विधायक को उनके बेटे प्रशांत एमवी को 2 मार्च को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के कुछ दिन बाद अंतरिम जमानत मिल गई थी. सूत्रों ने बताया कि विरुपक्षप्पा के बेटे के नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद की गई छापेमारी में विरुपक्षप्पा के घर से 8.23 ​​करोड़ रुपये की बिना हिसाब की रकम का पता चला.

तुमकुरु में गिरफ्तार किए गए बीजेपी विधायक

लोकायुक्त के पुलिस महानिरीक्षक ए. सुब्रमण्येश्वर राव ने पीटीआई-भाषा को बताया, जब विधायक बेंगलुरु जा रहे थे, तब हमने उन्हें तुमकुरु में गिरफ्तार किया. हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामला सरकारी कंपनी को रसायनों की आपूर्ति का ठेका आवंटित करने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगने और प्राप्त करने से जुड़ा है. इसके बाद, लोकायुक्त के छापे में 8.23 ​​करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई.

विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

न्यायमूर्ति के. नटराजन ने चन्नागिरी विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. केएसडीएल के अध्यक्ष रहे विरुपक्षप्पा पर उनके पुत्र केएएस अधिकारी प्रशांत मदल के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप है. बिल पास करने के लिए 81 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गयी और उनके बेटे को कार्यालय में 40 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया. बाद में विरुपक्षप्पा के आवास से सात करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई. प्रशांत को इस मामले में 2 मार्च को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. लोकायुक्त पुलिस ने तब से मामले में 4 और गिरफ्तारियां की हैं. बीजेपी विधायक ने तब से केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

Next Article

Exit mobile version