23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka: चामराजनगर से बीजेपी सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन, राजनीति से ले चुके थे संन्यास

Karnataka : बीजेपी सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन हो गया है. उन्होंने बीती रात अंतिम सांस ली.

Karnataka News : कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का बीती रात बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले 4 दिनों से आईसीयू में थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में बीजेपी के सांसद श्रीनिवास बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बेंगलुरु में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था. यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था.

श्रीनिवास प्रसाद का राजनीतिक करियर

76 वर्ष के भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीनिवास प्रसाद चामराजनगर से छह बार सांसद और मैसूरु जिले के नंजनगुड से दो बार विधायक का चुनाव जीत चुके थे. प्रसाद ने इस साल 18 मार्च को चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था. उन्होंने 1976 में तत्कालीन जनता पार्टी के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1979 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. बीजेपी में शामिल होने से पहले वह जनता दल (सेक्युलर), जनता दल (यूनाइटेड) और समता पार्टी में भी नजर आ चुके थे.

Read Also : Narendra Modi Karnataka: पीएम मोदी ने बेंगलुरु कैफे बम विस्फोट पर कांग्रेस को घेरा, कहा- अरे! आपका दिमाग फटा

2019 में चामराजनगर से लोकसभा चुनाव जीते

श्रीनिवास प्रसाद के करियर पर नजर डालें तो 1999 से 2004 तक वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के रूप में सेवा दे चुके थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रसाद 2013 में विधायक चुने गए. सिद्धरमैया सरकार में उन्हें राजस्व और धार्मिक बंदोबस्ती मंत्री के पद का कार्यभार सौंपा गया. उन्होंने 2016 में कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और वह फिर से बीजेपी पर भरोसा जताया. प्रसाद ने 2017 में बीजेपी के टिकट पर नंजनगुड उपचुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत दर्ज नहीं क सके. इसके बाद वह 2019 में चामराजनगर से लोकसभा चुनाव लड़े और जीत का परचम पहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें