Loading election data...

कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफ के बाद उनके समर्थकों में नाराजगी, दुकानों को बंद कर जताया विरोध

Karnataka Politics कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को सरकार के दो साल पूरे होने पर येदियुरप्पा ने अचानक इस्तीफे का एलान कर दिया. जिसको लेकर उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की और दुकानों को बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 3:50 PM

Karnataka Politics कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को सरकार के दो साल पूरे होने पर येदियुरप्पा ने अचानक इस्तीफे का एलान कर दिया. जिसको लेकर उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है. येदियुरप्पा के समर्थकों ने दुकानों को बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने पर शिवमोग्गा जिले में उनके गृहनगर शिकारीपुरा में समर्थकों ने निराशा में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए. बता दें कि येदियुरप्पा की गिनती कर्नाटक के बड़े नेताओं में होती है. ऐसे में अब जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा हुआ, तो येदियुरप्पा के समर्थक भावुक हो गए. बेंगलुरु में येदियुरप्पा के समर्थक रोते बिलखते हुए नजर आए.

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार किया और उनसे अगले मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा. वहीं, बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि दो साल कर्नाटक की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभारी हूं. मैंने दो दिन पहले इस्तीफा देने का फैसला लिया था और राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला. ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके. मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर कयास लगने लगे हैं.

Also Read: BS Yediyurappa: ये बन सकते हैं कर्नाटक के सीएम, 3 नाम पर चर्चा, इस्तीफे देते हुए भावुक हुए बीएस येदियुरप्पा

Next Article

Exit mobile version