कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिये पद छोड़ने के संकेत, कहा- कोई भी पद स्थायी नहीं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इस संबोधन के बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि वे अपने पद से हट जायेंगे. उन्होंने कहा, इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है. यह जीवन अपने आप में ही हमेशा के लिए नहीं है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपना पद छोड़ सकते हैं, यह कयास इसलिए लगाये जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को बहुत ही भावुक तरीके से संबोधित किया और कहा कि कोई भी पद इस दुनिया में स्थायी नहीं होता है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इस संबोधन के बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि वे अपने पद से हट जायेंगे. उन्होंने कहा, इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है. यह जीवन अपने आप में ही हमेशा के लिए नहीं है. हम नहीं जानते हैं कि हम ऐसी स्थिति में यहां कब तक रहेंगे, ये पद और रुतबा हमेशा के लिए नहीं है. मैं हर पल इस तथ्य से अवगत हूं.
Nothing is permanent, not even life. Positions and power come and go…but I have remained the same Basavaraja Bommai, said Karnataka CM at an event in his Assembly constituency of Shiggaon, earlier today.
(file photo) pic.twitter.com/u4FejQHLYk
— ANI (@ANI) December 19, 2021
उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे उनके लिए मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बसवराज हैं. वे यहां बेलगावी जिले के किट्टूर में 19 वीं सदी की किट्टूर रानी महारानी चेनम्मा की प्रतिमा का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. रानी चेनम्मा ने ब्रिटिशों के विरूद्ध लड़ाई लड़ी थी.
पिछले कुछ समय से राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बोम्मई को हटाया जा सकता है. मुख्यमंत्री कथित रूप से घुटने से संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं और उनका विदेश में उपचार हो सकता है, लेकिन इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बोम्मई ने इसी वर्ष 28 जुलाई को मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया था उन्हें यह पद बी एस येदियुरप्पा के पद छोड़ने के बाद मिला था.