कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के सचिव ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक (Karnatakaसे एक चौंकानेवाली खबर आयी है. जहां राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (CM yediyurappa) से के राजनीतिक सचिव (Political Secretary) ने आत्महत्या करने का प्रयास (Attempted suicide) किया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एनआर संतोष (NR santosh) ने आत्महत्या करने के लिए नींद की गोलियां खा ली थी. फिलहाल उन्हें बंगलुरू के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कर्नाटक से एक चौंकानेवाली खबर आयी है. जहां राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से के राजनीतिक सचिव ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एनआर संतोष ने आत्महत्या करने के लिए नींद की गोलियां खा ली थी. फिलहाल उन्हें बंगलुरू के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना की खबर के मिलने के बाद सीएम येदियुरप्पा भी अपने राजनीतिक सचिव से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. सचिव से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि संतोष ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके पीछे क्या कारण है यह पता नहीं है. मैं उनके परिवार वालों से बात करूंगा. फिलहाल एआर संतोष की स्थिति स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है.
रिपोर्टेस के मुताबिक एनआर संतोष मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के सबसे करीबी समझे जाते हैं. एनआर संतोष ने राज्य में ऑपरेशन कमल में भी बहुत महत्वपूर्ण भमिका निभाई थी. इसके बाद इसी साल उनकी नियुक्ति सीएम के सचिव के तौर पर हुई थी.
Posted By: Pawan Singh