Loading election data...

Coronavirus Outbreak : अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा भी आए कोरोना की चपेट में, अब तक ये बड़े नेता हो चुके हैं संक्रमित

Coronavirus Outbreak in india, amit shah news, bs yediyurappa news, top leader corona : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अब कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को येदियुरप्पा का कोरोना टेस्ट किया गया था. येदियुरप्पा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरेंटिन रहने के लिए कहा गया है. मध्य प्रदेश सीएम केे बाद येदियुरप्पा दूसरे सीएम हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 8:06 AM

Coronavirus Outbreak : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अब कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को येदियुरप्पा का कोरोना टेस्ट किया गया था. येदियुरप्पा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरेंटिन रहने के लिए कहा गया है. मध्य प्रदेश सीएम केे बाद येदियुरप्पा दूसरे सीएम हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बीएस येदियुरप्पा ने कल ट्वीट कर बताया कि वे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसके इलाज के लिए वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही येदियुरप्पा के दफ्तर के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका भी टेस्ट कराया गया था.

अमित शाह हुए थे संक्रमित- इससे पहले, रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अमित शाह के ट्वीट के बाद कई नेता खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है. अमित शाह को कोरोना ट्रीटमेंट के लिए गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया है.

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना, बाबुल सुप्रियो ने खुद को किया कोरेंटिन

ये बड़े नेता हो चुके हैं संक्रमित– देश में अब तक कई बड़े नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा संक्रमित हो चुके हैं. वहीं झारखंड से मंत्री मिथिलेश ठाकुर और यूपी के मंत्री महेंद्र सिंह, जय सिंह संक्रमित हो चुके हैं.

Also Read: कोरोना संक्रमित सीएम शिवराज चौहान अस्पताल में खुद धो रहे कपड़े, वीडियो में दी जानकारी

सबसे प्रभावित तमिलनाडु कैबिनेट- बता दें कि तमिलनाडु में उच्च शिक्षा मंत्री केपी अंबालागन और पी थंगमणि और सहकारिता मंत्री सेल्लुरू पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा द्रमुक के चार विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से जे अंबाझगान की मौत हो गई थी. वहीं महाराष्ट्र में भी कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आह्वाड, अशोक चौहान संक्रमित पाए गए हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version