Karnataka Election 2023: ‘बी.एस.येदियुरप्पा की कार का घेराव’, कर्नाटक चुनाव के पहले भाजपा की बढ़ी मुश्किलें
Karnataka Election 2023 : सीटी रवि के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने येदियुरप्पा की कार का घेराव किया और विधायक एमपी कुमारस्वामी को विधानसभा का टिकट नहीं देने की मांग की. जानें क्या है पूरा मामला
Karnataka Election 2023 : विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जी हां…भाजपा के भीतर दरार साफ नजर आने लगी है. गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को एक कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि का समर्थन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किये जाने के बाद यह हुआ. चिक्कमगलुरु जिले में भाजपा के चुनाव अभियान को रद्द करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि श्री रवि ने प्रदेश के पूर्व सीएम येदियुरप्पा की इस घोषणा को खारिज कर दिया था कि उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र आगामी चुनावों में शिमोगा जिले में पारिवारिक गढ़ शिकारीपुरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके बाद यह कलह देखने को मिली और भाजपा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
येदियुरप्पा की कार का घेराव
मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र में आज दोपहर यह नजारा देखने को मिला. यहां पूर्व सीएम येदियुरप्पा भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने पहुंचे. सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबरें चल रहीं हैं उसके अनुसार, सीटी रवि के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने येदियुरप्पा की कार का घेराव किया और विधायक एमपी कुमारस्वामी को विधानसभा का टिकट नहीं देने की मांग की, जो मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र में एक और कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए हैं.
येदियुरप्पा को आगे रखने की वजह
आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा को आगे रखने का फैसला भाजपा की ओर से किया गया है. हालांकि यह कितना कारगर होगा ये देखने वाली बात है. आपको बता दें कि येदियुरप्पा न सिर्फ पार्टी को जमीनी स्तर पर खड़ा करने का काम प्रदेश में किया है, बल्कि चार बार मुख्यमंत्री के रूप में पद पर काबिज हो चुके हैं. यही नहीं, कर्नाटक की राजनीति में खास महत्व रखने वाले लिंगायत समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. भाजपा उन्हें ‘पोस्टर ब्वॉय’ के रूप में पेश कर रही है ताकि प्रदेश में वो एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो सके.
यदि आपको याद हो तो हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेता येदियुरप्पा की तारीफ कर चुके हैं.