14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक सीएम बोम्मई का आरोप, फ्री में बिजली देने की घोषणा कर लोगों को भटका रही कांग्रेस

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्य में सत्ता में आने पर हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने संबंधी कांग्रेस के चुनावी वादे को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है. बसवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस की इस घोषणा से पता चलता है कि वे चुनावी होड़ में कितने नीचे गिर सकते हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह फ्री में सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा करके लोगों को भटका रही है. हालांकि, कांग्रेस खुद टूटने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि हम किसान, गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. बता दें कि कांग्रेस ने पिछले दिनों कर्नाटक के लोगों से वादा किया था कि अगर वह राज्य की सत्ता में आती है, तो लोगों को हर महीने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह फ्री में सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा करके लोगों को भटका रही है. हालांकि, कांग्रेस खुद टूटने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि हम किसान, गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि कंथराज कमेटी का गठन 4-5 साल पहले हुआ था, जिसमें पिछड़ा वर्ग समिति की रिपोर्ट दी गई थी. उसमें कहा गया है कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को कोटा के तहत शामिल किया जाना चाहिए. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम सुनिश्चित करेंगे और आरक्षण के साथ आगे बढ़ेंगे.

हताशा में कांग्रेस कर रही वादा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में सत्ता में आने पर सभी परिवारों को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने संबंधी कांग्रेस के चुनावी वादे को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है. कांग्रेस के वादे को तर्कहीन बताते हुए बसवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस की इस घोषणा से पता चलता है कि वे चुनावी होड़ में कितने नीचे गिर सकते हैं. वे हताश हैं, इसीलिए वे इस प्रकार की घोषणा कर रहे हैं. कांग्रेस से ऐसी कई और घोषणाओं की उम्मीद है.

Also Read: कर्नाटक का CM बनने के बाद पहली बार बोले बसवराज बोम्मई, वित्तीय संकट में येदियुरप्पा ने किया बेहतर प्रबंधन
कांग्रेस ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का किया वादा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से वादा किया था कि राज्य की सत्ता में आने पर वह हर घर में प्रत्येक महीने 200 यूनिट मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराएगी. बुधवार को उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी में बस से राज्यव्यापी ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ की शुरुआत की थी. इस दौरान कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से अपनी पहली गारंटी के तौर पर मुफ्त में बिजली देने का वादा किया था. कर्नाटक में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जाहिर की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें