कर्नाटक : कटिपल्ला में व्यक्ति की हत्या मामले में सीएम बोम्मई ने कहा – जांच जारी है, लोग शांति बनाए रखें
कर्नाटक के मंगलुरु के बाहरी इलाके कटिप्पल्ला में शनिवार की रात दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जलील के रूप में हुई है और उसे उस समय चाकू मारा गया, जब वह अपनी दुकान के सामने खड़ा था.
मंगलुरु : मंगलुरु स्थित सूरतकल थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 45 साल के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने जांच करने का आदेश दे दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस इस पर आवश्यक करेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मंगलुरु के बाहरी इलाके कटिप्पल्ला में शनिवार की रात दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जलील के रूप में हुई है और उसे उस समय चाकू मारा गया, जब वह अपनी दुकान के सामने खड़ा था. मंगलुरु के पुलिस उपायुक्त एन शशि कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
Also Read: Mangaluru Blast: मंगलुरु विस्फोट का आरोपी था ISIS से प्रभावित, घर से बम बनाने की सामग्री बरामद
उन्होंने कहा कि हत्या की घटना के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 25 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक मंगलुरु में सूरतकल, बाजपे, कावूर और पानमबुर पीएस सीमा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, यह प्रतिबंध क्रिसमस से जुड़े आयोजनों, धार्मिक कार्यक्रमों और आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा.