Coronavirus latest updates : कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने आज प्रदेश में 14 दिन के संपूर्ण लाॅडाउन की घोषणा की है. यह लाॅकडाउन 10 मई से 14 मई तक लागू रहेगा. चूंकि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और एम्स डायरेक्टर, आईएमए और सुप्रीम कोर्ट ने भी देशभर में कंप्लीट लाॅकडाउन की मांग की है, ऐसे में पूरे देश में लाॅकडाउन की संभावना बढ़ गयी है.
येदियुरप्पा ने आज कहा कि नाइट कर्फ्यू कोरोना पर लगाम कसने में पर्याप्त साबित नहीं हो रहा है. इसलिए सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 10 मई सुबह छह बजे से 24 मई सुबह छह तक का संपूर्ण लाॅकडाउन प्रदेश में लगा दिया है.
इस दौरान प्रदेश के सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे. सब्जी और मीट की दुकानें सुबह छह बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है उसे रोकना बहुत जरूरी है, इसलिए उन्होंने कंप्लीट लाॅकडाउन का फैसला किया. सुबह दस बजे के बाद एक व्यक्ति भी सड़क पर नजर नहीं आयेगा.
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने प्रवासी मजदूरों से यह आग्रह किया है कि वे प्रदेश छोड़कर ना जायें. यह फैसला अस्थायी और मात्र 14 दिन के लिए है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह आदेश दिया है कि वे लाॅकडाउन का पालन सख्ती से करवायें और कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटें.
Also Read: कब्रिस्तानों में जगह नहीं क्षमता 25 की दफन हो रहे सौ, कोरोना से हो रही मौत बनी चुनौती
येदियुरप्पा ने आम लोगों से भी यह आग्रह किया है कि वे कोरोना के खिलाफ जंग में साथ दें और लाॅकडाउन का पालन करें और जब भी घर से बाहर निकलें कोरोना नियमों का पालन करें. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 48,781 नये मामले सामने आये हैं और 592 लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Rajneesh Anand