कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लाॅकडाउन की अवधि सात जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि कर्नाटक में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद यहां 24 मई तक लाॅकडाउन लगाया था.
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. कर्नाटक में 10 मई से ही सख्त पांबदी लागू है.
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने विशेषज्ञों की राय के अनुसार लाॅकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि जनता इसमें सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री ने आम जनता से कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने को भी कहा.
Also Read: कोरोना वैक्सीन लगवाएं फोटो शेयर करें और जीते पांच हजार रुपये, सरकार ने दिया है ये मौका..
ज्ञात हो कि कर्नाटक में कोरोना के मामलों में अचानक बहुत वृद्धि दर्ज की गयी और कर्नाटक प्रतिदिन के संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र को पीछे करते हुए देश में नंबर वन पर पहुंच गया था. कर्नाटक में बच्चों में भी संक्रमण काफी तेजी से फैला जिसके बाद यहां सख्त लाॅकडाउन लगा हुआ है.
Posted By : Rajneesh Anand