Karnataka: पीएम मोदी पर आतंकवाद को लेकर सिद्धारमैया ने साधा निशाना, राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कही यह बात
सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि- पीएम मोदी आतंकवाद की बात करते हैं, बीजेपी से किसी ने भी आतंकवाद के कारण अपनी जान नहीं गंवाई है. बीजेपी कहती रहती है कि हम आतंकवाद का समर्थन करते हैं लेकिन, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे कई कांग्रेस नेता आतंकी हमलों में मारे गए.
Karnataka CM Siddaramaiah on PM Modi: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आज बेंगलुरु के कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनके 32वें पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद थे. श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री पर आतंकवाद को लेकर निशाना साधा. सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि- पीएम मोदी आतंकवाद की बात करते हैं, बीजेपी से किसी ने भी आतंकवाद के कारण अपनी जान नहीं गंवाई है. बीजेपी कहती रहती है कि हम आतंकवाद का समर्थन करते हैं लेकिन, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे कई कांग्रेस नेता आतंकी हमलों में मारे गए.
Bengaluru | PM Modi speaks about terrorism, no one from BJP has ever lost their life due to terrorism. BJP keeps saying that we support terrorism but many Congress leaders like Indira Gandhi & Rajiv Gandhi died in terror attacks: Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/xapimgz9qb
— ANI (@ANI) May 21, 2023
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हुई थी हत्या
21 मई का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन ही है, लेकिन 1991 को इस दिन की एक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. लिट्टे के उग्रवादियों ने इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. (भाषा इनपुट के साथ)
I pay tributes to former PM Shri Rajiv Gandhi Ji on his death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023