Karnataka Election: गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करायी शिकायत, भड़काऊ बयान देने का आरोप
कांग्रेस नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और भाजपा की रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने रैली में भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत फैलाने वाये बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कांग्रेस नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और भाजपा की रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अमित शाह पर बोला हमला
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अमित शाह पर करारा प्रहार करते हुए कहा, यदि भारत के गृह मंत्री झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा. हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज की है.
Also Read: कर्नाटक चुनाव में योगी आदित्यनाथ की धमाकेदार एंट्री, रोड शो के बाद कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Karnataka | Congress leaders Randeep Singh Surjewala, Dr Parmeshwar and DK Shivakumar file police complaint in Bengaluru's High Grounds police station against Union Home Minister & BJP leader Amit Shah and organisers of BJP rally for allegedly making "provocative statements,… pic.twitter.com/cxp4GfKnVd
— ANI (@ANI) April 27, 2023
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान धमकी दे रहे हैं शाह : कांग्रेस
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर आरोप लगाया कि वह धमकी दे रहे हैं जो इस बात का प्रमाण है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस शाह के बयान से जुड़ा मुद्दा निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएगी.
अमित शाह ने क्या दिया था बयान
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक चुनावी सभा में कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह दंगों की चपेट में रहेगा. शाह ने यह भी कहा था कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास ‘रिवर्स गियर’ में चला जाएगा.