12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया का आरएसएस पर आरोप, ‘गंदी राजनीति ‘ करने में जुटा है संघ परिवार

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि यदि कोई गंदी राजनीति कर रहा है तो वह संघ परिवार एवं भाजपा है. कांग्रेस ने इस देश में कभी गंदी राजनीति नहीं की. जिस पार्टी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, क्या वह पार्टी गंदी राजनीति करेगी?

मैसुरु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं पर ‘गंदी राजनीति’ करने तथा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने का आरोप लगाया. कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने यहां अपने पिछले निर्वाचन क्षेत्र ‘वरुणा’ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान उन्हें जहां से भी 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने को कहेगा, वह वहां से लड़ेंगे, लेकिन वह उनकी (इस निर्वाचन क्षेत्र की जनता की) सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. वरुणा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व फिलहाल सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र कर रहे हैं.

गणेश शोभायात्रा में गोडसे का पोस्टर लेकर चलते हैं

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि यदि कोई गंदी राजनीति कर रहा है तो वह संघ परिवार एवं भाजपा है. कांग्रेस ने इस देश में कभी गंदी राजनीति नहीं की. जिस पार्टी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, क्या वह पार्टी गंदी राजनीति करेगी? ये लोग गणेश शोभायात्रा में नाथूराम गोडसे के पोस्टर को लेकर चलते हैं, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी. क्या यह गंदी राजनीति नहीं है?

सीएम बोम्मई पर किया पलटवार

सिद्धरमैया ने मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी क्या नैतिकता है? गंदी राजनीति से उनका क्या मतलब है? क्या उनके भ्रष्टाचार की ओर इंगित करना गंदी राजनीति है? क्या उनके 40 फीसदी कमीशन वाले भ्रष्टाचार को उजागर करना गंदी राजनीति है?’् कांग्रेस नेताओं पर उनके ‘पे सीएम’ अभियान को लेकर प्रहार करते हुए बोम्मई ने हाल में कहा था कि सबसे पुरानी पार्टी की यह गंदी राजनीति है.

आरएसएस में लोकतंत्र नहीं

सिद्धरमैया ने वरुणा में बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल एक जाति के लोग ही आरएसएस प्रमुख बन सकते हैं और उस संगठन में लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि यदि मैं आज वकील हूं, यदि मैं विधायक या मंत्री बना हूं, तो यह संविधान के कारण ही हो पाया है. यदि अनुसूचित जनजाति की द्रौपदी मुर्मू देश के शीर्ष पद पर आसीन हुई हैं और राष्ट्रपति बनी हैं, तो यह संविधान के कारण हो पाया है. क्या वे अनुसूचित जनजाति के किसी व्यक्ति को आरएसएस प्रमुख बनाएंगे.

Also Read: कर्नाटक : सिद्धरमैया की दलित सीएम की गुगली पर खड़गे ने हाइकमान के पाले में डाला गेंद
आरएसएस में संविधान कहा हैं

सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति को आरएसएस प्रमुख बनने के लिए उसे किसी खास जाति से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 1925 से आज तक क्या 97 वर्षों में एक जाति को छोड़कर किसी अन्य जाति का कोई व्यक्ति उसका प्रमुख बना है?” उन्होंने कहा कि क्या वहां (आरएसएस में) संविधान है? क्या वहां संविधान लागू होता है? बाबासाहब आंबेडकर कहा करते थे कि मैं हिंदू के रूप में पैदा हुआ, मैंने उसकी व्यवस्था को बदलने की बहुत चेष्टा की, लेकिन मैं विफल रहा. मैं हिंदू के तौर पर नहीं मरना चाहूंगा. सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि वरुणा ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और वह इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को कभी भूल नहीं सकते तथा वह हमेशा उनके कृतज्ञ रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें