कर्नाटक: कांग्रेस MLA टीबी जयचंद्र की पोती ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, दादा के लिए मांगा मंत्री पद
karnataka cabinet extension सोशल मीडिया में जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसके अनुसार एक छोटी बच्चे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और दादा को मंत्री बनाने की मांग की. दरअसल बच्ची कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक टीबी जयचंद्र की पोती है.
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है. जिसमें एक महिला लक्ष्मी हेब्बलकर और वरिष्ठ विधायक एच के पाटिल सहित 24 मंत्रियों को शामिल किया. इसके साथ ही मंत्रिमंडल के सभी 34 मंत्री पद भर दिए गए. इधर मंत्रिमंडल में अपने दादा को शामिल करने के लिए एक छोटी बच्ची ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है. छोटी बच्ची की तस्वीर और उनका खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छोटी बच्ची ने राहुल को पत्र लिखकर दादा को कर्नाटक में मंत्री बनाने की मांग की
सोशल मीडिया में जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसके अनुसार एक छोटी बच्चे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और दादा को मंत्री बनाने की मांग की. दरअसल बच्ची कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक टीबी जयचंद्र की पोती है. पत्र में जयचंद्र की पोती ने लिखा, डियर राहुल गांधी, मैं टीबी जयचंद्र की पोती हूं. मुझे दुख है कि मेरे दादा मंत्री नहीं बने. अरना संदीप ने आगे लिखा, मैं चाहती हूं कि वह मंत्री बने क्योंकि वह दयालु, सक्षम और मेहनती व्यक्ति हैं.
कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सड़कों पर दिखा असंतुष्टों का गुस्सा
कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार के बाद जिन कई वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, उनके बीच नाराजगी (राजभवन के) बाहर प्रदर्शन के रूप में नजर आयी. मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से इन विधायकों के नाराज समर्थकों ने राज्यपाल के निवास ‘राजभवन’ के बाहर नारेबाजी की. बेंगलुरु के अलावा, तुमाकुरू के सिरा, मैसुरू, हावेरी, कोडागु और कई अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शन किया गया। कई नाराज विधायकों एवं उनके समर्थकों ने अपनी नाराजगी प्रकट की.
टीबी जयचंद्र के समर्थकों ने सीएम सिद्धारमैया के आवास के बारह किया प्रदर्शन
टीबी जयचंद्र के समर्थकों ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के निवास के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि कुंचितिगा समुदाय के साथ ‘भारी नाइंसाफी’ की गयी है क्योंकि उसे कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है. नाराज जयचंद्र ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान से मिलेंगे और इंसाफ मांगेंगे.