16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुव नारायण का कार्डियक अरेस्ट से निधन

कर्नाटक में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आर ध्रुवनारायण का निधन हो गया है. डीआरएमएस अस्पताल के डॉक्टर मंजूनाथ ने उनके निधन की पुष्टि की.

Karnataka Congress: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचा है. दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आर ध्रुवनारायण का निधन हो गया है. डीआरएमएस अस्पताल के डॉक्टर मंजूनाथ ने उनके निधन की पुष्टि की. उन्हें सीने में दर्द हुआ फिर उनका ड्राइवर सुबह 6:40 बजे लेकर निकला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

रणदीप सुरजेवाला ने जताया शोक

आर ध्रुवनारायण के निधन की खबर के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि हमेशा मुस्कुराने वाले दोस्त, हमारे नेता और पार्टी के सबसे समर्पित सिपाही ध्रुवनारायण का निधन कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है. इस किसी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. रणदीप सुरजेवाला ने आर ध्रुवनारायण को दलितों का चैंपियन बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया. हम आपको हमेशा याद करेंगे मेरे दोस्त.

इन नेताओं ने भी व्यक्त किया शोक संवेदना

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, आर ध्रुवनारायण के निधन के खबर से हैरान और दुखी हूं. पूर्व सांसद और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष आर ध्रुवनारायण जी जैसे नेता के जाने से मेरा दिल टूट गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. इसके अलावा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लावरु ने ट्वीट कर कहा, पूर्व सांसद और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष आर ध्रुवनारायण जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें