कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद CBI के अगले निदेशक नियुक्त, कई बड़े पदों पर दे चुके हैं सेवाएं
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का अगला निदेशक बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की उच्चस्तरीय समिति की बैठक में अपनी मंजूरी दे चुके हैं.
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. एक सरकारी आदेश में रविवार को यह जानकारी दी गई. अधिकारियों के अनुसार सुबोध कुमार जायसवाल के 25 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सूद को पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और जायसवाल के बाद देश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.
उच्चस्तरीय समिति की बैठक में लिया गया फैसला: र्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का अगला निदेशक बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की उच्चस्तरीय समिति की बैठक में शनिवार को उनके नाम को मंजूरी दी गई. कांग्रेस नेता चौधरी ने सीबीआई के अगले निदेशक के रूप में सूद के चयन पर कथित तौर पर असहमति जताई थी. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं था.
दो साल के लिए बने सीबीआई निदेशक: कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा गया है कि सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रवीण सूद की दो साल के लिए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से अवगत कराया जाता है. सूद आईआईटी-दिल्ली, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-बेंगलुरु और न्यूयॉर्क में सिरैक्यूज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. सूद वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब उनका दो साल का तय कार्यकाल होगा.
कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं सूद: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद इस समय कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक हैं. इससे पहले वो बेल्लारी और रायचूर जिलों के पुलिस अधीक्षक थे. वह बेंगलुरु शहर में पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) और मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त थे. आईपीएस अधिकारी ने मॉरीशस सरकार के पुलिस सलाहकार के रूप में भी काम किया है.
Also Read: CBSE का रिजल्ट आने के बाद छात्रा ने की खुदकुशी, नाले में मिला शव, सुसाइड नोट में लिखी यह बात