कर्नाटक: सरकारी अस्पताल से नवजात को नोंचता हुआ बाहर ले आया कुत्ता, शिशु ने तोड़ा दम
Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक सरकारी अस्पताल में कुत्ते के नवजात को मुंह में दबाकर ले जाने से हड़कंप मच गया. इस अमानवीय घटना में नवजात की मौत हो गई.
Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. अस्पताल में कुत्ते के नवजात को मुंह में दबाकर ले जाने से हड़कंप मच गया. इस अमानवीय घटना में नवजात की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी पैदा हो गई है. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि, बच्चे के माता-पिता की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
अस्पताल के प्रसूति वार्ड के चारों ओर दौड़ रहा था कुत्ता
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह सात बजे मैकगैन जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्डों को एक कुत्ते के मुंह में नवजात का शव नजर आया. उन्होंने कुत्ते का पीछा किया. पता लगा है कि कुत्ता सवेरे अस्पताल के प्रसूति वार्ड के चारों ओर दौड़ रहा था. वहीं, निकाय अधिकारियों ने कहा कि बच्चे को जांच के लिए जब लाया गया तो तब तक वह दम तोड़ चुका था. अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि नवजात की मौत कुत्ते के काटने से पहले हुई या फिर उसकी वजह से हुई. वहीं, बच्चे के माता-पिता की पहचान अज्ञात बनी हुई है.
शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि शिशु की मौत का सही समय पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा. वहीं, अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए आसपास के सभी निजी और सरकारी अस्पताओं की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, अगले दो दिनों में इस बच्चे की जानकारी मिलने की संभावना है.