Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बीजेपी एमएलसी पुत्तन्ना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हो गए. पुत्तन्ना ने अपनी ही सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विधान परिषद और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
कर्नाटक के वरिष्ठ नेता पुत्तन्ना विधान परिषद के 4 बार के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण और रामनगर जिलों के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. पुत्तन्ना को अक्टूबर 2020 में विधान परिषद के लिए दोबारा चुना गया था और उनका कार्यकाल अक्टूबर 2026 को खत्म होना था. मीडिया से बातचीत में पुत्तन्ना ने कहा कि आज मैं इस निर्णय पर पहुंचा हूं और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा विधान परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय को सौंप दिया.
Karnataka | BJP MLC Puttanna yesterday resigned as MLC and from the primary membership of the BJP citing "personal reasons" and joined Congress party in the presence of AICC general secretary Randeep Singh Surjewala, LoP Siddaramaiah & Karnataka Congress president DK Shivakumar. pic.twitter.com/PFA9hUuLFm
— ANI (@ANI) March 10, 2023
पुत्तन्ना ने अपने इस्तीफे के पीछे कर्नाटक में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को बताया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने उन्हें ये निर्णय लेने के लिए मजबूर कर दिया. पुत्तन्ना ने कहा कि जिस सपने के साथ मैं बीजेपी में शामिल हुआ था, वह घुटन के कारण साकार नहीं हो सका. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जनता की एक भी समस्या का समाधान नहीं कर रही है. बताते चलें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Vidhan Sabha Chunav 2023 ) होने में बस कुछ महीनों का वक्त रह गया है. राज्य की 224 सीटें के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. कर्नाटक में कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं, बीजेपी की तरफ से मुख्य चेहरे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.