Karnataka Election: कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों के साथ दूसरी सूची, इन बागी विधायकों को भी दिया टिकट
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में पार्टी ने तीन ऐसे उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है जिन्होंने अपनी मूल पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है.
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. राजनीतिक दल अब मोहरे सेट करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने चुनाव को लेकर आज यानी गुरुवार को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में पार्टी ने तीन ऐसे उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है जिन्होंने अपनी मूल पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने हाल ही में बीजेपी और जनता दल (एस) छोड़कर पार्टी में शामिल तीन नेताओं को टिकट दिया.
कोलार विधानसभा क्षेत्र का जिक्र नहीं: वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य बाबूराव चिनचनसूर, विधायक रहे एनवाई गोपालकृष्ण को कांग्रेस ने गुरमितकल और मोलाकालमुरू से टिकट दिया है. गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कोलार विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया गया है. बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया इस विधानसभा चुनाव में वरुणा के साथ इस क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. वहीं, उनका नाम वरुणा विधानसभा क्षेत्र से घोषित हो चुका है.
कहां से किसे मिला टिकट: वहीं, जनता दल (एस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए एसआर श्रीनिवास को गुब्बी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है. दूसरी सूची में कांग्रेस के 41 उम्मीदवार और एक प्रत्याशी सर्वोदय कर्नाटक पार्टी का है। सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया को मेलुकोट विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
यहां समझिए समीकरण: इस सूची में 11 उम्मीदवार लिंगायत (एक रेड्डी लिंगायत सहित), 11 वोक्कालिगा (दर्शन पुत्तनैया सहित), तीन कुरुबा,तीन मुस्लिम , चार अनूसचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी गई थी. कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
Also Read: AAP को मिलेगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा? कर्नाटक HC ने EC को दिया ये ऑर्डर
166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है कांग्रेस: पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. अब उसे 58 सीटों पर उम्मीदवार और घोषित करने हैं. कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.