Karnataka Election 2023: खतरे में युवाओं का भविष्य, सूरजेवाला का BJP पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस आशा की किरण

Karnataka Election 2023: कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. इस कड़ी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि कर्नाटक के लोग 40 फीसदी कमीशन से थक चुके हैं

By Pritish Sahay | April 9, 2023 10:19 PM

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरे उत्साह के साथ लोगों को रिझाने में लगे हैं. इस बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के तहत कर्नाटक में युवाओं का भविष्य खतरे में है क्योंकि राज्य में हाल ही में पीएसआई भर्ती घोटाले, सहायक प्रोफेसर घोटाले, बैंक भर्ती घोटाले, कनिष्ठ अभियंता घोटाले और अन्य घोटाले हुए हैं. कांग्रेस पार्टी उनकी आशा की किरण है.

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी गंभीर है. कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों वाली दो लिस्ट जारी भी कर दी है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. इस बात को लेकर कांग्रेस नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीट भी नहीं ला पाएगी. क्योंकि बीजेपी के नेता अपनी सीट पर चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं.

40 प्रतिशत कमीशन से थक चुकी है कर्नाटक की जनता- थरूर: वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि कर्नाटक के लोग 40 फीसदी कमीशन से थक चुके हैं और 100 फीसदी प्रतिबद्धता वाली सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर उन्हें देगी. थरूर ने यह भी कहा कि कांग्रेस बेंगलुरु और पूरे कर्नाटक में राज्य स्तर और शहरी स्तर के शासन में गंभीर कमियों से निपटने के लिए तैयार है.

वहीं, कांग्रेस के कुछ नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर थरूर ने कहा कि बीते कुछ महीनों में अन्य दलों के कई विधायक और नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीने में पांच विधायक, दो एमएलसी, 11 पूर्व विधायक, चार पूर्व एमएलसी और एक पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल हुए हैं. थरूर ने कहा कि इससे यही पता चलता है कि अन्य दलों के लोग यह मानकर चल रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पक्की है. वहीं, थरूर ने कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर नाराजगी दिखे.

Also Read: Mission 2024: बीजेपी से टक्कर के लिए कांग्रेस का गठबंधन के केन्द्र में होना जरूरी कपिल सिब्बल का बड़ा बयान

बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी: हालांकि, इस बीच बीते गुरुवार को कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो गये थे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, राज्यसभा सदस्य व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में अनिल एंटनी ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी.

Next Article

Exit mobile version