Karnataka Election 2023: कांग्रेस का दावा कर्नाटक में 65 सीटों पर सिमट जाएगी BJP, कहा-लोग भाजपा से नाराज
शिवकुमार ने दावा किया कि राज्य के हर वर्ग के लोग भाजपा सरकार से नाराज हैं. उन्होंने कहा, हम अपनी सीटों की संख्या को लेकर गारंटी दे सकते हैं. हम यह गारंटी भी दे सकते हैं कि भाजपा की सीट 65 से ज्यादा नहीं रहेंगी.
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सर्वेक्षण में कुल 224 सीटों में से 140 से अधिक सीटों पर जीत के पूर्वानुमान का दावा करने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार 65 सीट से अधिक नहीं जीत पाएगी और कम होकर उसकी सीटें 40 तक भी पहुंच सकती हैं.
कर्नाटक में हर वर्ग के लोग भाजपा से नाराज: कांग्रेस
शिवकुमार ने दावा किया कि राज्य के हर वर्ग के लोग भाजपा सरकार से नाराज हैं. उन्होंने कहा, हम अपनी सीटों की संख्या को लेकर गारंटी दे सकते हैं. हम यह गारंटी भी दे सकते हैं कि भाजपा की सीट 65 से ज्यादा नहीं रहेंगी. भाजपा जो भी कह रही है या कर रही है, उनका आंतरिक मामला है. येदियुरप्पा ने अपने गणित के हिसाब से कुछ कहा है, मैं उनकी पार्टी के मामले में नहीं बोलना चाहता.
भाजपा ने कर्नाटक में 140 सीटें जितने का किया दावा
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता येदियुरप्पा ने हाल में दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी 140 से अधिक सीटें जीतेगी.
Also Read: Supreme Court: कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा को SC से मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है पूरा मामला?
भाजपा की सीट कम होकर 40 तक भी सिमट जाएं तो कोई हैरानी नहीं : कांग्रेस
शिवकुमार ने कहा कि भाजपा जो चाहे कर ले, लेकिन इस बार उनकी सीट संख्या 60-65 से आगे नहीं जाने वाली. उन्होंने कहा, यह निश्चित है. मेरे हिसाब से तो अगर भाजपा की सीट कम होकर 40 तक भी सिमट जाएं तो कोई हैरानी की बात नहीं है. कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने दावा किया था कि पार्टी के सर्वेक्षणों में उसे राज्य में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 140 से अधिक पर जीत मिलती दिख रही है.