कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने जेडीएस को दिया झटका, बोले येदियुरप्पा- नहीं लड़ूंगा चुनाव
भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इधर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने क्या जिम्मेदारी दिखाई है? कांग्रेस को जेडीएस में आने के लिए किसने कहा? हम भी कांग्रेस के साथ जाने को तैयार नहीं हैं.
कर्नाटक में चुनाव के ऐलान के बाद हलचल तेज हो चली है. गुब्बी निर्वाचन क्षेत्र के जेडीएस विधायक श्रीनिवास बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. यह चुनाव से पहले जेडीएस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. प्रदेश के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस ने क्या जिम्मेदारी दिखाई है? उन्हें (कांग्रेस को) जेडीएस में आने के लिए किसने कहा? हम भी कांग्रेस के साथ जाने को तैयार नहीं हैं.
JD(S) नेता एच.डी. कुमारस्वामी के कांग्रेस के साथ न जाने के बयान पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा कि हमने न तो उन्हें बुलाया है और न ही हमारे साथ आने को कहा है. कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को वोट करने का फैसला किया है और यहां हमारी ही सरकार बनेगी.
भाजपा पर भी जोरदार हमला
JD(S) नेता एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा पर भी जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि जब येदियुरप्पा की 2008 में सरकार बनी थी तब उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार 20 सालों तक रहने वाली है लेकिन 5 साल में क्या हुआ? अब इस बार वे कह रहे हैं कि BJP को 156 सीटें मिलेंगी. उन्हें लगता है कि वे पैसे देकर वोटर्स को खरीद सकते हैं.. लोगों ने तय कर लिया है कि यहां से दोनों(BJP और कांग्रेस) राष्ट्रीय पार्टी को बाहर करना है.
#KarnatakaElections2023 | On what basis BS Yediyurappa is saying that they'll get over 150 seats? They (BJP) think they can purchase votes by throwing money. People aren't happy with BJP's performance. Kannadigas have decided to remove both national parties from state: Former CM… pic.twitter.com/M5mCqcgQbA
— ANI (@ANI) March 30, 2023
चुनाव नहीं लड़ेंगे बीएस येदियुरप्पा
इधर भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और सीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं पहले ही 80 साल की उम्र पार कर चुका हूं. भले ही मैं 80 साल से अधिक हो गया हूं, मैं इस बार ही नहीं बल्कि अगली बार भी राज्य में घूमूंगा. हम देखेंगे कि न केवल इस बार बल्कि अगली बार भी हमें बहुमत मिलेगा.
#KarnatakaElections2023 | I've taken decision not to contest Assembly election & also resigned from CM post as I've already crossed 80 yrs of age. Even if I've crossed 80 yrs, I'll go around in state not only this time but next time as well. We'll see we'll get majority not only… pic.twitter.com/Euypo9B2Qj
— ANI (@ANI) March 30, 2023
कांग्रेस-JDS में हुआ समझौता!
इन सबके बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कांग्रेस और जद (एस) ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समझौता किया. उन्होंने कहा कि समझौता हैदराबाद में किया गया. हालांकि जद (एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
Also Read: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस-JDS में हुआ समझौता! मुख्यमंत्री बोम्मई ने कही ये बात
कब है कर्नाटक में मतदान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की और कहा कि मतों की गिनती 13 मई को होगी.
हमने न तो उन्हें बुलाया है और न ही हमारे साथ आने को कहा है। कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को वोट करने का फैसला किया है और यहां हमारी ही सरकार बनेगी: JD(S) नेता एच.डी. कुमारस्वामी के कांग्रेस के साथ न जाने के बयान पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु pic.twitter.com/7I6h2EHGHF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023