karnataka election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा दिये गये बयान के बाद राजनीति गर्म हो चुकी है. प्रियंका गांधी के बयान के बाद एक हैश टैग चलाया गया जिसपर कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कटील का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी देश के ही नहीं विश्व के भी नेता हैं, कांग्रेस का टारगेट उनका उपहास उड़ाना है. कांग्रेस पहले ही चुनाव हार चुकी है. इसलिए वे यह सब कर रहे हैं. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और हमेशा खामोशी के मूड में रहते थे.
कांग्रेस की ओर से क्राईपीएमपेसीएम अभियान पर शुरू किया जिसपर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. दरअसल प्रियंका गांधी ने रविवार को कहा था कि यह पहला पीएम है जिसे मैंने लोगों के सामने रोते देखा है. उनके इस बयान के बाद से ही राजनीतिक पारा गरम हो गया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गालियों के संबंध में टिप्पणी पर रविवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए. प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी से सीख लेने की भी सलाह दी जो ‘‘देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं.
After Priyanka Gandhi Vadra's statement– "this is the first PM I have seen who cries in front of people", Congress workers across the county have started tweeting under CryPMpayCM and official Congress pages have also joined the hashtag campaign
— ANI (@ANI) May 1, 2023
Also Read: प्रियंका गांधी का तंज, नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री जो रोते हैं कि उन्हें गाली दी गयी, कहा- राहुल से सीख लें
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘जहरीला सांप’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सांप भगवान शिव के गले की शोभा है. कर्नाटक के कोलार और चन्नापटना में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उनकी तुलना सांप से कर रहे हैं और लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन सांप भगवान शिव के गले की शोभा है और मेरे लिए मेरे देश की जनता भगवान का स्वरूप है, वे (जनता) भगवान शिव के रूप हैं. इसलिए मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अगर लोगों के गले में (मैं) सांप की तरह लिपटा रहूं.