6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव: ये सोचते हैं मुझे संसद से हटाकर या धमकाकर डरा देंगे लेकिन…राहुल गांधी ने कह दी ये बात

Karnataka election 2023 : भाजपा पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अगर आप अदाणी को हजारों करोड़ रुपये दे सकते हैं तो हम कर्नाटक के गरीबों, महिलाओं और युवाओं को भी पैसा दे सकते हैं. देखें रैली का ये वीडियो

Karnataka election 2023 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं. कोलार में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस के वादों की चर्चा की और कहा कि हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किये हैं. पहला है कि हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. दूसरा वादा है कि हर महीने हर महिला को 2000 रुपये दिये जाएंगे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा तीसरा वादा है कि हर महीने हर परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा. चौथी योजना है कि हर महिने 2 साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपये और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये दिये जाएंगे. आपको बता दें कि यह 2019 के मानहानि के मामले में दोषी ठहराये जाने के मद्देनजर लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद राहुल गांधी का कर्नाटक का पहला दौरा है.

पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने किया हमला

भाजपा पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अगर आप अदाणी को हजारों करोड़ रुपये दे सकते हैं तो हम कर्नाटक के गरीबों, महिलाओं और युवाओं को भी पैसा दे सकते हैं. आपने अदाणी की तहे दिल से मदद की और हम पूरे दिल से राज्य के लोगों की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार ने जो भी काम किया उसके लिए 40% कमीशन लिया. पीएम को पत्र लिखा गया था कि हर काम के लिए 40% कमीशन लिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया, इसका मतलब है कि पीएम ने मान लिया है कि 40% कमीशन लिया गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे. मैं इनसे नहीं डरता. मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपये अदाणी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं सवाल करता रहूंगा. मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता है.


‘जय भारत’ रैली में राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलार में ही ‘‘मोदी उपनाम’’ को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था. राहुल गांधी ने कोलार में कांग्रेस की ‘जय भारत’ रैली के तहत एक जनसभा को संबोधित किया. कोलार में ‘सत्यमेव जयते’ नाम की रैली पहले पांच अप्रैल को होनी थी, जिसे बाद में चुनाव की तैयारी, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और अन्य कारणों से पहले नौ अप्रैल और फिर 16 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था. इस कार्यक्रम का नाम बदलकर ‘जय भारत’ रैली कर दिया गया.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: जगदीश शेट्टार ने भाजपा को दिया झटका, बोले येदियुरप्पा- जनता माफ नहीं करेगी

कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बेंगलुरु के एक होटल में ठहरेंगे. सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एचएएल हवाई अड्डे से विशेष विमान से बीदर जिले के भाल्की जाएंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

10 मई को चुनाव

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए अभी तक 209 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी को अभी 15 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है. प्रदेश में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं जबकि मतगणना 13 मई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें