Karnataka: किस इंजन को 40 फीसदी में से कितना मिला? बीजेपी पर राहुल गांधी का करारा हमला, कहा- हर जगह घोटाला
Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीत जुबानी जंग जारी है. पार्टी नेता वार पर पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी बताइए, किस इंजन को 40 फीसदी में से कितना मिला.
Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं. राहुल गांधी भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ कर्नाटक के कई इलाकों में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. प्रदेश के अनेकल में एक सभा करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी राज में प्रदेश में घोटाला काफी बढ़ा है.
40 फीसदी में से किसे कितना मिला- राहुल: राहुल गांधी ने कहा कि घोटाले हर जगह हैं. उन्होंने कहा कि विधायक का बेटा 8 करोड़ के साथ पकड़ा गया और बीजेपी विधायक का कहना है कि 2500 करोड़ रुपये में सीएम की कुर्सी खरीदी जा सकती है. कर्नाटक में जो भ्रष्टाचार हुआ, वह 6 साल के बच्चे को पता है. यहां पिछले 3 साल से बीजेपी की सरकार है और पीएम मोदी को कर्नाटक में भ्रष्टाचार के बारे में भी पता होगा. राहुल गांधी ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आपने कहा था कि डबल इंजन चोरी हो गया, तो मोदी जी बताइए किस इंजन को 40 फीसदी में से कितना मिला.
डिलीवरी बॉय के साथ राहुल ने की स्कूटर की सवारी: कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी की. राहुल गांधी ने डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर में करीब 2 किलोमीटर तक की सवारी की. राहुल अनेकल में और पुलकेशी नगर में मीटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा वो शिवाजी नगर में भी एक रैली करेंगे.
Also Read: ‘पीएम मोदी नहीं होते देश के प्रधानमंत्री’, खरगे ने BJP पर किया अटैक, कहा- मोदी की जैकेट ही मशहूर