कर्नाटक चुनाव में रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तुरुवेकेरे में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई सवाल किये उन्होंने कहा कि आपने कर्नाटक में पिछले तीन साल में भ्रष्टाचार और ‘‘40 प्रतिशत कमीशन’’ रोकने के लिए क्या किया?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने कांग्रेस द्वारा आपको 91 बार अपशब्द कहे जाने के बारे में बात की लेकिन कर्नाटक के लिए आपने क्या किया, इस पर कोई बात नहीं की. प्रधानमंत्री को यह समझना होगा कि यह चुनाव किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है, और ना ही नरेंद्र मोदी के बारे में है.
राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक चुनावी रैली में कहा कि आप (प्रधानमंत्री) चुनाव प्रचार करने के लिए कर्नाटक आए लेकिन कर्नाटक के बारे में बात नहीं की, आपने अपने ही बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपके (प्रधानमंत्री) बारे में नहीं है, यह कर्नाटक और उसके लोगों के लिए है. आपने (प्रधानमंत्री) अपने भाषणों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बी एस येदियुरप्पा का नाम तक नहीं लिया, आपके भाषण आपके बारे में ही थे.
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गालियों के संबंध में टिप्पणी पर रविवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए. प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी से सीख लेने की भी सलाह दी जो ‘‘देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं.
Also Read: ‘पहला पीएम है जिसे मैंने लोगों के सामने रोते देखा’, प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद गरमाई राजनीति
आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के अलावा जेडीएस भी ताल ठोक रही है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है.