Karnataka Election: कर्नाटक दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, कहा- बसवा ने देश-दुनिया को दिखाया लोकतंत्र का रास्ता
Karnataka Election: बसव जयंती समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के बागलकोट से कहा कि जहां भी अंधेरा होता है वहां उसी अंधेरे में से कहीं न कहीं रोशनी भी निकलती है. उस समय समाज में अंधेरा था तो बसवा जी अंधेरे में रोशनी जैसे निकले थे.
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) को लेकर सियासी दल रेस में आ गये हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंच चुके हैं. आज यानी रविवार को राहुल गांधी कर्नाटक के बागलकोट में बसव जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के सामने सच बोलना आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हम बसवेश्वर जी के सामने फूल रख रहे हैं, राहुल ने कहा कि लेकिन जब ये जिंदा थे तब इन्हें डराया गया होगा, धमकाया गया होगा, इन पर आक्रमण हुए होंगे लेकिन वे पीछे नहीं हटे, सच्चाई का रास्ता इन्होंने नहीं छोड़ा. इसीलिए आज हम उनके सामने फूल रखे हैं. राहुल ने कहा कि जो डर जाता है उसके सामने फूल कोई नहीं रखता.
Today we are paying floral tribute to him (Guru Basavanna). But when he was alive, he would have been attacked. Some must have tried to scare him. But he didn't step back and leave the path of truth. This is why we paid floral tribute to him. We don't give floral tribute to those… pic.twitter.com/Wb0Sw8YJg3
— ANI (@ANI) April 23, 2023
खुद से सवाल करना काफी मुश्किल- राहुल गांधीः बसव जयंती समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के बागलकोट से कहा कि जहां भी अंधेरा होता है वहां उसी अंधेरे में से कहीं न कहीं रोशनी भी निकलती है. उस समय समाज में अंधेरा था तो बसवा जी अंधेरे में रोशनी जैसे निकले थे. व्यक्ति ऐसे ही रोशनी नहीं देता है उसे सबसे पहले अपने आप से सवाल पूछने पड़ते हैं दूसरों से सवाल करना आसान होता है, अपने आप से सवाल करना मुश्किल होता है.
जहां भी अंधेरा होता है वहां उसी अंधेरे में से कहीं न कहीं रोशनी भी निकलती है। उस समय समाज में अंधेरा था तो बसवा जी अंधेरे में रोशनी जैसे निकले थे। व्यक्ति ऐसे ही रोशनी नहीं देता है उसे सबसे पहले अपने आप से सवाल पूछने पड़ते हैं दूसरों से सवाल करना आसान होता है, अपने आप से सवाल… pic.twitter.com/QZNiwRWfTZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
लिंगायत समुदाय तक पहुंच बढ़ाने की कोशिशः गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए कई लोगों का कहना है कि कांग्रेस लिंगायत समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश में है.बता दें, कर्नाटक का लिंगायत एक प्रभावशाली समुदाय है. प्रदेश की कुल आबादी में इनकी जनसंख्या 17 फीसदी है. बता दें, लिंगायत समुदाय को बीजेपी का बड़ा वोट बैंक माना जाता है.ऐसे में सबको लग रहा है कि कांग्रेस बीजेपी के वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश कर रही है.
Also Read: UP में घुसने वाला था कूनो पार्क का ‘घुम्मकड़’ चीता, इस तरह कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया गया वापस
राहुल गांधी करेंगे रोड शोः गौरतलब है कि अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में राहुल गांधी एक रोड शो भी करेंगे. राहुल विजयपुरा में रोड शो करेंगे. शिवाजी सर्किल में लोगों को रोड शो के जरिएसंबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल कल यानी सोमवार को बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत भी करेंगे. बाद में वह गडग में युवा संवाद में हिस्सा लेंगे और हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.