कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन की बात का जिक्र मानों बीजेपी के लिए संजीवनी बूटी हो. एक ओर जहां कर्नाटक में उन्नीस दिख रही बीजेपी के हौसले पस्त नजर आ रहे थे वहीं कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन की बात बीजेपी के लिए किसी बड़े मुद्दे से कम नहीं, यही वजह है बुधवार को खुद पीएम मोदी चुनाव प्रचार के दौरान जय बजरंग बली के नारे लगाते हुए नजर आए, वहीं आज प्रदेश बीजेपी ने राज्यभर में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता नहीं जानते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ कैसे किया जाता है. मैं सुरजेवाला को निमंत्रण देती हूं कि शाम 7 बजे वह भी आकर देखें और सुनें कि कैसे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. उन्होंने कहा कि में कर्नाटक के सभी लोगों से मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करती हूं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी थी. अब उन्होंने वादा किया है कि वह कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर बैन लगा देंगे. करंदलाजे ने कहा कि कांग्रेस ने राम को नहीं छोड़ा था इसलिए उन्हें लोगों ने संसद में आधिकारिक विपक्ष के रूप में भी नहीं छोड़ा है.