23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka: शिवमोगा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- डरी हुई है पार्टी

PM Modi Karnataka Roadshow: पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सोनिया गांधी के भी चुनाव प्रचार में उतरने पर कहा. पीएम मोदी ने कहा कि- कांग्रेस इतनी डरी और घबराई हुई है कि जो लोग चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं उन्हें भी प्रचार करने के लिए लाना पड़ रहा है.

PM Modi Karnataka Roadshow: कर्नाटक में आज इलेक्शन कैंपेन का आखिरी दिन है. आज यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले तो बेंगलूरु में रोडशो किया उसके बाद शिवमोगा रूरल में जनसभा को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यहां जो प्यार और आशीर्वाद मिला वे उसे कर्नाटक का विकास कर ब्याज समेत लौटाएंगे. आगे पीएम मोदी ने कहा कि- हमने रोडशो जल्दी किया क्योंकि आज NEET की परीक्षा थी. कोई भी राजनीतिक दल इतनी जल्दी कोई रैली या जनसभा करने या संबोधित करने की हिम्मत नहीं करता.

डरी हुई है कांग्रेस

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सोनिया गांधी के भी चुनाव प्रचार में उतरने पर कहा. पीएम मोदी ने कहा कि- कांग्रेस इतनी डरी और घबराई हुई है कि जो लोग चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं उन्हें भी प्रचार करने के लिए लाना पड़ रहा है. कांग्रेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि- कांग्रेस अभी से ही अपनी हार का ठीकरा एक दूसरे के ऊपर फोड़ने में लगे हुए हैं. बता दें पीएम मोदी ने आज सुबह 8 किलोमीटर लंबा रोडशो निकाला वहीं, आज दिन के अंत तक वे नंजनगुड़ के श्री श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपना चुनाव प्रचार का समापन करेंगे.

कांग्रेस के वादे को बताया झूठा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने Covid-19 महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन वर्षों में हर साल राज्य में 13 लाख से ज्यादा लोगों को औपचारिक नौकरियां दी हैं. आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान से पहले शिवमोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ फैलाने के लिए एक तंत्र बनाया है, लेकिन वह चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले, चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें