19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election: ’91 बार गाली के बदले PM Modi को काम का जिक्र करना चाहिए’, राहुल गांधी का बड़ा हमला

Karnataka Election: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने आते हैं, लेकिन वो कर्नाटक के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं. वो सिर्फ अपने बारे में बोलते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को यह बताना चाहिए कि सरकार ने पिछले तीन साल में कर्नाटक में क्या किया.

Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से उन्हें 91 बार अपशब्द कहे गए, लेकिन उन्हें अपने बारे में बात करने के बदले कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के काम और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा करनी चाहिए.

पीएम मोदी पर निशाना: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने आते हैं, लेकिन वो कर्नाटक के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं. वो सिर्फ अपने बारे में बोलते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को यह बताना चाहिए कि सरकार ने पिछले तीन साल में कर्नाटक में क्या किया. राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी को अपने भाषणों में उसे बताना चाहिए कि अगले पांच साल के लिए क्या प्रोग्राम है. युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए क्या करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक का चुनाव आपके लिए नहीं है. यह चुनाव कर्नाटक के लोगों और उनके भविष्य को लेकर है.

कर्नाटक की नहीं की चर्चा: वही, राहुल गांधी ने कहा कि वो जब कर्नाटक आते हैं तो लोगों को बताते है कि पार्टी नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने क्या किया है. हम उनके काम की चर्चा करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने सभी नेताओं के नाम लेते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जब मोदी जी यहां आते हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा का नाम नहीं लेते हैं. आपके भाषण सिर्फ नरेंद्र मोदी के बारे में होते हैं.

Also Read: Char Dham: उत्तराखंड में खराब मौसम, बारिश और बर्फबारी, चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने जारी की नयी गाइडलाइन

अजान के लिए रोक दिया भाषण: राहुल गांधी के भाषण के वक्त अजान की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने कुछ देर के लिए अपना भाषण रोक दिया. दरअसल राहुल गांधी जिस समय जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी जिस पर उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और अन्य लोगों से भी शांत रहने की अपील की. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि जब राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के पास आकर उन्हें अजान के बारे में बताया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें