9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election Result 2023: नफरत का बाजार हुआ बंद… खुली मोहब्बत की दुकान, बड़ी जीत पर बोले राहुल गांधी

Karnataka Election Result: कर्नाटक में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गरीब लोगों ने कर्नाटक में क्रोनी पूंजीपतियों को हरा दिया, हमने इस लड़ाई को नफरत से नहीं लड़ा. वहीं राहुल गांधी ने कर्नाटक में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी हैं.

Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव में हाथ को लोगों का साथ मिला तो बीजेपी का किला ताश के महल की तरह ठह गई. प्रदेश में कांग्रेस प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. इस जोरदार जीत से जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कांग्रेसी खेमे में जश्न का माहौल है. खुशी से लबरेज कांग्रेसी कार्यकर्ता जगह-जगह जश्न मना रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी जीत से गदगद हैं. उन्होंने कहा कि बंद हो गया नफरत का बाजार.

नफरत से नहीं लड़ा चुनाव- राहुल गांधी: कर्नाटक में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, गरीब लोगों ने कर्नाटक में क्रोनी पूंजीपतियों को हरा दिया, हमने इस लड़ाई को नफरत से नहीं लड़ा. राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य में नफरत का बाजार बंद हो गया है और मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक की गरीब जनता की शक्ति ने सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत को हरा दिया है.

गरीब जनता की शक्ति की जीत: कर्नाटक में मिली जीत को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले मैं कर्नाटक की जनता, कर्नाटक में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं तथा वहां काम करने वाले सभी नेताओं को बधाई देता हूं. उनका कहना था, कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत थी, दूसरी तरफ तरफ गरीब जनता की शक्ति थी. शक्ति ने ताकत को हरा दिया. राहुल गांधी ने कहा, इस चुनाव में कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी हुई. हमने नफरत और गलत शब्दों से लड़ाई नहीं लड़ी. हमने प्यार से दिल खोलकर यह लड़ाई लड़ी.

Also Read: मेघालय उपचुनाव रिजल्ट: सोहियोंग विधानसभा सीट पर UDP का कब्जा, सिंशर कुपर रॉय थबाह ने शानदार जीत हासिल की

देश को अच्छी लगती है मोहब्बत- राहुल गांधी: राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने यह दिखाया है कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्बत की दुकानें खुली. गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई मौकों पर कहा था, मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता से जो पांच प्रमुख वादे किए गए हैं, उन पर सरकार बनते ही काम शुरू हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें