13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक: AIMIM का नहीं खुला खाता, SDPI का सूपड़ा साफ… जीत दर्ज करने वाले सभी 9 मुस्लिम कांग्रेस उम्मीदवार

कर्नाटक चुनाव परिणामों से साफ है कि मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में पड़े हैं. कर्नाटक के कुल मतदाताओं में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 13 फीसदी है. कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों के लिए चार फीसदी आरक्षण बहाल करने का वादा किया था, जिसे इससे पहले की बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया था.

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. तीन दशक के बाद कांग्रेस को किसी विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिली है. काग्रेस की जीत में मुस्लिम उम्मीदवार और वोटर का भी बड़ा हाथ रहा है. सबसे बड़ी बात की प्रदेश में जितने मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है सभी कांग्रेस के है. कर्नाटक चुनाव में नौ मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है और ये सभी कांग्रेस पार्टी से हैं. बता दें, कांग्रेस ने कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में बीजेपी ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी चुनाव हार गई है.

मुस्लिम पक्ष हुआ है एकजुट: कर्नाटक चुनाव परिणामों से साफ है कि मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में पड़े हैं. कर्नाटक के कुल मतदाताओं में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 13 फीसदी है. कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों के लिए चार फीसदी आरक्षण बहाल करने का वादा किया था, जिसे इससे पहले की बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया था. गौरतलब है कि हिजाब को लेकर हुए विवाद और केंद्र सरकार की ओर से इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राज्य में यह पहला विधानसभा चुनाव था.

कांग्रेस के 9 मुस्लिम उम्मीदवार जीते: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया और उनमें से 9 प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. वहीं, जेडीएस ने 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन कोई भी जीत हासिल नहीं कर सका. असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे कुल पड़े मतों का सिर्फ 0.02 फीसदी ही हासिल हुआ. पीएफआई के राजनीतिक संगठन एसडीपीआई का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा क्योंकि उसके 16 उम्मीदवारों में से कोई भी खाता नहीं खोल सका.

Also Read: कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद CBI के अगले निदेशक नियुक्त, कई बड़े पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

कितने वोटों से जीते मुस्लिम उम्मीदवार: कांग्रेस के रहीम खान ने बीदर से 10,659 मतों के अंतर से जीत हासिल की, मैंगलोर में यू टी खादर फरीद ने 22,977 मतों से जीत हासिल की, नरसिम्हाराजा (मैसूरु) से तनवीर सैत ने 31,091 मतों से, बेलगावी उत्तर से आसिफ (राजू) सैत 4,551 मतों से जीते, शिवाजीनगर से रिजवान अरशद ने 23,198 मतों से, चामराजपेट में बी जेड जमीर अहमद खान 53,983 मतों से जीते, रामनगरम में एच ए इकबाल हुसैन 10,846 मतों से जीते, शांति नगर में एन ए हारिस 7,070 मतों से जीते और गुलबर्गा उत्तर से कनीज फातिमा ने 2,979 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें