Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को मिले प्रचंड बहुमत से पार्टी में जश्न का माहौल हैं. कर्नाटक में मिली इतनी बड़ी जीत से कांग्रेस नेता फूले नहीं समा रहे. वहीं, जश्न के माहौल के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोग उन्हें सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी चुनावों में कांग्रेस की जीत होगी. गौरतलब है कि इसी साल के अंत तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.
"People will teach them a lesson. In all upcoming elections-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, and Rajasthan, they (BJP) will learn a lesson," says Rajasthan CM & Congress leader Ashok Gehlot as Congress wins #KarnatakaPolls pic.twitter.com/m92lXzfJ4G
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कर्नाटक ने विकास की राजनीति को चुना: गहलोत: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर कहा है कि कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. गहलोत ने कहा कि आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी. बता दें, कर्नाटक में मिली जीत के बाद पार्टी नेता और कार्यकर्ता जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के सामने जश्न मना रहे हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का नतीजा- गहलोत: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि कर्नाटक चुनाव में जीत के पीछे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की अहम भूमिका रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था, आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. उन्होंने लिखा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार अभियान चलाया.
आने वाले चुनाव भी जीतेगी कांग्रेस: कर्नाटक जीत से प्रफुल्लित अशोक गहलोत ने इस दौरान कई और बातें भी कहा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले समय में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत का सिलसिला जारी रहेगा. इन चुनावों में भी बीजेपी को मुंह की खानी होगी.
भाषा इनपुट के साथ