Karnataka Election Results : कर्नाटक में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. शनिवार को हुई मतगणना में 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 136 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वर्ष 1989 के विधानसभा चुनाव के बाद यह कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत है. भाजपा ने 65 सीटों पर जीत दर्ज की है. जेडीएस के हाथ 19 सीटें लगी हैं. इसके साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस ने 10 साल बाद अपने दम पर सत्ता में वापसी की है. वहीं, पिछले साल दिसंबर में हिमाचल प्रदेश के बाद भाजपा की यह दूसरी हार है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के लिए अग्नि परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था. इस अहम दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत से उत्साहित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बेंगलुरु और दिल्ली में जोरदार जश्न मनाया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को ‘जनता जनार्दन’ की जीत बताया. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा के खराब शासन के खिलाफ और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.
1. आंतरिक कलह बनी पार्टी की मुसीबत
2. टिकट के बंटवारे ने बिगाड़ा बाकी खेल
3. भ्रष्टाचार के आरोपों ने पहुंचाया नुकसान
4. दक्षिण बनाम उत्तर की लड़ाई का भी असर
5. मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा पड़ा भारी
कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े. हमने मुहब्बत से प्यार से यह लड़ाई लड़ी. कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मुहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है. मुहब्बत की दुकानें खुली हैं.
Also Read: कर्नाटक के वोटर पढे-लिखे, साबित कर दिया कि भावनात्मक मुद्दे से चुनाव नहीं जीत सकते: मुकेश सहनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने पर कांग्रेस को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने इस दक्षिणी राज्य में भाजपा का समर्थन करने वाले लोगों को धन्यवाद भी दिया.