कर्नाटक की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, दिल्ली के CM केजरीवाल का ऐलान
Karnataka Elections 2023: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि AAP कर्नाटक की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Karnataka Elections 2023: निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कर्नाटक की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
कर्नाटक में AAP के पक्ष में आएंगे बेहतर नतीजे: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पहली बार कर्नाटक में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उम्मीद है हमारे पक्ष में अच्छे नतीजे आएंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये वादे तो बहुत करते हैं, लेकिन जहां सरकार हैं, वहां उन्हें लागू नहीं करते हैं. वहीं हम जो वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By-Election) भी लड़ेंगे और वहां भी जीत की उम्मीद है.
कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना
कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है तथा नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटे हैं.
कर्नाटक में अभी बीजेपी की सरकार
कर्नाटक में बीजेपी सत्ता में हैं. वहीं, राज्य में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. जबकि, जनता दल (सेक्युलर) प्रदेश में तीसरी बड़ी राजनीतिक ताकत है. राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला की बात कही जा रही है. बताते चलें कि कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा है. वर्तमान में बीजेपी के पास 119 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 सीटें और जद (एस) के पास 28 विधायक हैं. वहीं, दो सीटें खाली हैं.