17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव: डीके शिवकुमार की पोस्ट को लेकर गुस्से में BJP, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास दर्ज की शिकायत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: कर्नाटक बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के बेरोजगारी और बीजेपी पर उनके फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कर्नाटक बीजेपी (Karnataka BJP) ने  मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के बेरोजगारी और बीजेपी पर उनके फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी का आरोप है कि यह कारगुजारी चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन है.

डीके शिवकुमार के खिलाफ मामला दर्ज: गौरतलब है कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ इससे पहले एक और मामला दर्ज हो चुका है. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ मांड्या के एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, बीते 28 मार्च को अपनी प्रजा ध्वनि यात्रा के डीके शिवकुमार ने मांड्या जिले के बेविनाहल्ली के पास कलाकारों पर 500 रुपये के नोट फेंका था. उनका नोट फेकने वाला वीडियो बी खूब वायरल हुआ था.

नोट उड़ाना बना विवाद का कारण: वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि भारी भीड़ के बीच एक बस चल रही है, जिसके टॉप पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार सवार हैं, वो बगल में ढोल-नगाड़े बजाने वाले कलाकारों पर नोटों की बारिश कर रहे हैं. चुनावी समय में इस तरह पैसे फेंकना विवाद का विषय बन गया है. जिसके बाद डीके शिवकुमार के ऊपर मामला दर्ज किया गया है.

बीजेपी ने साधा निशाना: वहीं नोट उड़ाने की घटना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने घटना को लेकर सवाल किया कि ये कहते हैं कि इनकी चार पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं. अब यह वीडियो देखने के बाद हर कोई असलियत समझ जाएगा. गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिव कुमार साल 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल भी जा चुके हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें