16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव: जगदीश शेट्टार के खिलाफ भाजपा ने इस उम्मीदवार को उतारा मैदान में, आयी बीजेपी की तीसरी सूची

भाजपा ने राज्य की 224 विधानसभा सीट में से 222 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 189 और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अब दो सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. इस बीच सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के लिये 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से महेश तेंगिनाकाई को मैदान में उतारा है, जहां से टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

अरविंद लिंबावली का टिकट कटा

वहीं भाजपा ने महादेवपुरा सीट से वर्तमान विधायक अरविंद लिंबावली का टिकट काट दिया है. उनके स्थान पर पार्टी ने उनकी पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली को टिकट दिया है. अरविंद लिंबावली 2008 से इस सीट पर लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. आपको बता दें कि भाजपा ने राज्य की 224 विधानसभा सीट में से 222 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 189 और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अब दो सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है.

भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि जगदीश शेट्टर के भाजपा छोड़ने से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह शेट्टार के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले से हैरान हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टर ने हुबली-धारवाड़ (मध्य) विधानसभा सीट से चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोड़ दी है. वह निवर्तमान विधानसभा में इसी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के पार्टी में शामिल होने के बाद सोमवार को दावा किया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह उम्मीद भी जताई कि कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: राहुल ने पीएम मोदी और अदाणी पर जमकर साधा निशाना, कांग्रेस की सत्ता में वापसी का जताया भरोसा
कब है मतदान

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 224 सीट पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और नतीजों की घोषणा 13 मई को की जाएगी.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें