कर्नाटक चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कांग्रेस और जद (एस) ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समझौता किया. उन्होंने कहा कि समझौता हैदराबाद में किया गया. हालांकि जद (एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री की टिप्पणी चुनाव आयोग की घोषणा के मद्देनजर आयी है, जिसमें कहा गया है कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव 10 मई को होंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात की और दावा किया कि कांग्रेस भाजपा विधायकों से पार्टी में आने और शामिल होने का अनुरोध कर रही थी. भाजपा और जद (एस) के बीच समझौते के कांग्रेस के आरोप पर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. वास्तव में हैदराबाद में कांग्रेस नेताओं और नेताओं के बीच एक बैठक हुई थी. वास्तव में, मेरी जानकारी के अनुसार हैदराबाद में कांग्रेस नेताओं और जद (एस) के बीच एक बैठक हुई. उनके बीच एक समझौता हुआ है.
Also Read: Video : कर्नाटक विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, 10 मई को होगा चुनाव
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी करने की प्रक्रिया एक सप्ताह के बाद शुरू होगी. आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच यह राज्य एक और चुनावी जंग का मैदान बनेगा तो कठिन चुनौतियों के दौर से गुजर रही प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की और कहा कि मतों की गिनती 13 मई को होगी.
भाषा इनपुट के साथ