कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक विवादास्पद बयान दिया है जिसपर भाजपा की प्रतिक्रिया आयी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी पर की गयी टिप्पणी पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी अध्यक्ष बनाया लेकिन कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा जो सोनिया गांधी द्वारा दिये गये बयान से भी बदतर है.
#WATCH | "Congress made Mallikarjun Kharge the party president but nobody considers him that, so he thought of giving a statement which is worse than that given by Sonia Gandhi…": Union minister Anurag Thakur slams Congress chief Mallikarjun Kharge over his remark on PM Modi pic.twitter.com/UlNwtOpSdW
— ANI (@ANI) April 27, 2023
कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह विवादास्पद बयान दिया है जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गयी है. आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान डाले जाएंगे जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी. भाजपा और कांग्रेस दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी… : कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/G4Udtte3H5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की… सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है….कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी जमानत जब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी.
#WATCH बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की। सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है….कांग्रेस… https://t.co/zNfBDdIhhZ pic.twitter.com/w6InpIGHmS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिमाग में जहर है. यह पीएम मोदी और भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित दिमाग है. इस तरह की सोच हताशा के कारण आती है क्योंकि वे उनसे राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं और वे देख रहे हैं कि उनका जहाज डूब रहा है… लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.
Also Read: कर्नाटक में गरजे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले विकास नहीं, विभाजन करते हैं कांग्रेस व जेडीएस
#WATCH | There is a poison in the mind of Kharge. It's a prejudiced mind towards PM Modi and BJP. This kind of thinking comes because of desperation as they are unable to fight him politically and they are seeing that their ship is sinking… People will teach them a lesson:… pic.twitter.com/V7d0rfrS1z
— ANI (@ANI) April 27, 2023
मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का मतलब उनकी विचारधारा से है. मैने किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं की है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी के लिए नहीं था, मेरा मतलब था कि भाजपा की विचारधारा ‘सांप की तरह’ है. मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा, मैंने जो कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है.
It wasn't meant for PM Modi, what I meant was BJP's ideology is 'like a snake'. I never said this personally for PM Modi, what I said was their ideology is like a snake and if you try to touch it, your death is certain: Congress chief Mallikarjun Kharge clarifies over his earlier… https://t.co/qBO2S0TSz5 pic.twitter.com/d32oN97zCe
— ANI (@ANI) April 27, 2023
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी पर टिप्पणी पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि खरगे जी ने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Bengaluru: "Kharge ji used such words to appease his political masters…": Union Education Minister Dharmendra Pradhan slams Congress chief Mallikarjun Kharge on his comment on PM Modi.#KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/23I0M5L5DO
— ANI (@ANI) April 27, 2023