Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव इसी साल होने वाला है, राजनीतिक दल अभी से ही कमर कसने लगे है. कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में जी जान से जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एक बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि जनता का कांग्रेस को पूरा साथ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी को 1300 अधिक आवेदन टिकट के लिए मिले है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि मुझे लगता है कि एक बड़ा बदलाव आ गया है और पूरा राज्य शासन के साथ एक नई सरकार की तलाश कर रहा है. उनहोंने कहा कि कर्नाटक इस देश की भ्रष्टाचार राजधानी बन गया है. ऐसे में 1300 से अधिक आवेदकों ने कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया है, और वे बहुत गंभीर दावेदार हैं. लेकिन, हम उन सभी को टिकट नहीं दे पा रहे हैं, सिर्फ 224 प्रत्याशी हैं. इसलिए, हम इसे सुलझा लेंगे. हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी और अधिक महिलाओं को समायोजित किया जाए.
Also Read: राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस का नोटिस, यौन उत्पीड़न वाली बात पर पूछे 5 सवाल
गौरतलब है कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य सियासी दलों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के भी दिग्गज नेता आये दिन कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. तो वहीं पूरे देश में अपनी जमीन खो रही कांग्रेस बी हिमाचल की तरह कर्नाटक में एक बार फिर कमाल करने की सोच रही है. डीके शिवकुमार ने कहा है कि टिकट के लिए 1300 लोगों ने आवेदन दिया है ऐसे में देखना है कि पार्टी किन्हें इस बार उम्मीदवार बनाती है.
Now, I think a big change has come and the entire state is looking for a new Govt with governance. Karnataka has become the corruption capital of this country. So, more than 1300 applicants have filed for the Congress ticket, and they're very serious contenders: Karnataka… pic.twitter.com/Jl8fvzJ2YX
— ANI (@ANI) March 17, 2023