23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक सरकार अब तक संक्रमण से मुक्त जिलों में कोरोना जैसे लक्षण वाले लोगों की करेगी जांच

कर्नाटक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने उन जिलों में इस महामारी के लक्षणों वाले लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है जहां अभी तक विषाणु संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

बेंगलुरु : कर्नाटक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने उन जिलों में इस महामारी के लक्षणों वाले लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है जहां अभी तक विषाणु संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

राज्य में आठ जिले कोविड-19 से मुक्त हैं. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह निर्णय किया गया है कि जिन जिलों में कोविड-19 का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है, वहां ऐसे लोगों की जांच की जाएगी जिन्हें बीमारी के लक्षण हों.

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का मत है कि बुखार, जुकाम और सांस में समस्या से पीड़ित लोगों की तत्काल कोविड-19 जांच किए जाने की आवश्यकता है. इस उद्देश्य के लिए एक एप विकसित किया जा रहा है.

पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते मुख्यमंत्री ने यहां शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को उपचार से जुड़ी प्रक्रिया पर ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि शुरुआती चरण में मामलों का पता चलने पर उपचार करने और लोगों का जीवन बचाने में मदद मिलेगी

कर्नाटक की बात करें तो राज्य सरकार ने बताया कि कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कर्नाटक में 38 और नए COVID19 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामले 353 हो गए हैं, जिनमें 82 डिस्चार्ज और 13 मौतें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें