Karnataka Road Accident: कर्नाटक के हासन में बड़ा हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 4 बच्चों समेत 9 की मौत

हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

By Piyush Pandey | October 16, 2022 9:45 AM

कर्नाटक के हासन में तीन वाहनों की टक्कर में चार बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दूध के एक टैंकर, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और एक टेम्पो के बीच शनिवार को अर्सिकेरे तालुक में रात करीब 11 बजे टक्कर हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

टेम्पो, बस और टैंकर के बीच टक्कर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग टेम्पो में सवार थे. टेम्पो, बस तथा दूध के टैंकर के बीच कुचला गया. छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घायलों का यहां एक अस्पताल में इलाज हो रहा है. उन्होंने बताया कि हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

सीएम बोम्मई ने हादसे पर जताया दुख

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट करते हुए लिखा, कल देर रात हासन जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है, जिसमें 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दें. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, सरकार ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

यूपी में भी भीषण सड़क हादसा

इधर, बीते दिन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी भीषण सड़क हादसा होने की सूचना मिली थी. एक BMW कार और तेज रफ्तार कंटेरन की सिधी टक्कर हुई थी, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया था.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version