18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Heavy Rainfall: बारिश का कहर, बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 1 मजदूर की मौत, 14 बचाये गए

Karnataka Heavy Rainfall: बेंगलुरु के बाबूसापल्या में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई.

Karnataka Heavy Rainfall: अधिकारियों ने बताया कि घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन तथा आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी बेंगलुरु) डी. देवराज ने बताया, इमारत में कम से कम 20 लोग फंसे हुए थे. वहां से एक शव बरामद कर लिया गया है और 14 श्रमिकों को बचा लिया गया है, जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं. उन्होंने बताया कि इमारत सात मंजिला थी. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पूरी इमारत ढह गई और लोग इमारत के मलबे में फंस गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, वहां कुल 20 लोग थे. हमारे 7 लोग वहां काम कर रहे थे और उनमें से एक की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण इमारत ढह गई. यह 7 मंजिला इमारत थी. तीन अन्य घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना दोपहर 1 बजे के आसपास हुई. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी महफूस ने कहा, हम यहां काम करने वाले मजदूर हैं. जब हम दोपहर करीब 1 बजे लंच ब्रेक पर थे, तो हमने तेज आवाज सुनी और इमारत हिलने लगी. इमारत के अंदर काम कर रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य अभी भी फंसे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें