17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक विधान परिषद चुनाव, कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, 3 जून को होंगे चुनाव

विधान परिषद की सात रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. सात सदस्यों का कार्यकाल 14 जून को समाप्त होने जा रहा है. इन विधान पार्षदों का चुनाव विधायकों द्वारा किया जाना है.

एम नागराजू यादव (M Nagaraju Yadav) और के अब्दुल जब्बार (K Abdul Jabbar) को कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव लड़ने की मंजूरी कांग्रेस आलाकमान ने दे दी. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने उम्मीदवारों के प्रस्ताव की सूची पर मंजूरी दी है. इससे पहले कांग्रेस कर्नाटक के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियांक गांधी (priyanka gandhi) से मुलाकात की थी. इस दौरान विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव समेत राज्य सभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई थी.


24 मई को नामांकन की आखिरी तारीख

बता दें कि विधान परिषद की सात रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. सात सदस्यों का कार्यकाल 14 जून को समाप्त होने जा रहा है. इन विधान पार्षदों का चुनाव विधायकों द्वारा किया जाना है. रिक्त सीटों के लिए 3 जून को चुनाव होंगे.

200 उम्मीदवारों ने दिया आवेदन

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि विधान परिषद के दोनों सीट के लिए 200 से अधिक उम्मीदवार के आवेदन मिले थे. इनमें ऐसे लोग भी हैं जिनके पास आवश्यक योग्यता और क्षमता है, लेकिन उन्होंने टिकट नहीं मांगा, उन पर भी विचार किया गया था. बता दें की शिवकुमार का अचानक दिल्ली दौरा एमएलसी चुनावों के लिए आलाकमान को अनुशंसित संभावित उम्मीदवारों को लेकर उनके और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया में मतभेद की चर्चा के बीच हुआ है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

राज्य के कई नेताओं द्वारा प्रियंका गांधी के कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ने पर जोर देने के सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा, हर किसी की इच्छा होगी कि उनका नेता उनके राज्य में आए, लेकिन अभी इस पर चर्चा नहीं हुई है. नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, हमने कहा है कि उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के लिए समय निकालना चाहिए और वह इसके लिए सहमत हो गई हैं. उन्होंने कहा है कि वह राज्य में प्रचार करेंगी. राज्यसभा टिकट के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें