एम नागराजू यादव (M Nagaraju Yadav) और के अब्दुल जब्बार (K Abdul Jabbar) को कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव लड़ने की मंजूरी कांग्रेस आलाकमान ने दे दी. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने उम्मीदवारों के प्रस्ताव की सूची पर मंजूरी दी है. इससे पहले कांग्रेस कर्नाटक के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियांक गांधी (priyanka gandhi) से मुलाकात की थी. इस दौरान विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव समेत राज्य सभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई थी.
Congratulations to M. Nagaraju Yadav and K. Abdul Jabbar on being selected as candidates for the upcoming Biennial Elections to the Legislative Council of Karnataka. pic.twitter.com/yNZyTj8gql
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 23, 2022
बता दें कि विधान परिषद की सात रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. सात सदस्यों का कार्यकाल 14 जून को समाप्त होने जा रहा है. इन विधान पार्षदों का चुनाव विधायकों द्वारा किया जाना है. रिक्त सीटों के लिए 3 जून को चुनाव होंगे.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि विधान परिषद के दोनों सीट के लिए 200 से अधिक उम्मीदवार के आवेदन मिले थे. इनमें ऐसे लोग भी हैं जिनके पास आवश्यक योग्यता और क्षमता है, लेकिन उन्होंने टिकट नहीं मांगा, उन पर भी विचार किया गया था. बता दें की शिवकुमार का अचानक दिल्ली दौरा एमएलसी चुनावों के लिए आलाकमान को अनुशंसित संभावित उम्मीदवारों को लेकर उनके और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया में मतभेद की चर्चा के बीच हुआ है.
राज्य के कई नेताओं द्वारा प्रियंका गांधी के कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ने पर जोर देने के सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा, हर किसी की इच्छा होगी कि उनका नेता उनके राज्य में आए, लेकिन अभी इस पर चर्चा नहीं हुई है. नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, हमने कहा है कि उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के लिए समय निकालना चाहिए और वह इसके लिए सहमत हो गई हैं. उन्होंने कहा है कि वह राज्य में प्रचार करेंगी. राज्यसभा टिकट के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है.