21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद: अमित शाह से मिलीं सुप्रिया सुले, कांग्रेन नेता जारकीहोली ने कही यह बात

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर सुप्रिया सुले के नेतृत्व में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने कहा है कि दोनों राज्यों के सीएम को जल्द से जल्द इस मसले का समाधान करना चाहिए.

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मसले को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सुप्रिया सुले के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, दोनों राज्यों के बीच छिड़े विवाद और बेलगावी घटना को लेकर कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाएं होती रहीं तो बेलागवी को खतरा है.

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले जारकीहोली: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद और बेलगावी घटना को लेकर जारकीहोली ने कहा कि दोनों राज्यों के सीएम को जल्द से जल्द इस मसले का समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विवाद के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इधर, बेलागवी के उपायुक्त नितेश पाटिल ने कहा है कि बेलगावी जिले में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है. पिछले कुछ दिनों में कोई घटना नहीं हुई है. महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के लिए 200 से अधिक बसें भी चलनी शुरू हो गई है. गौरतलब है कि बेलगावी में बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री शहर का दौरा करने का प्रोग्राम बना रहे थे लेकिन कन्नड़ समर्थक प्रदर्शनकारियों के विरोध के कारण दोनों मंत्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी की ‘महिला ब्रिगेड’ ने भी किया कमाल, 14 सीटों पर खिलाया कमल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें