नयी दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले सात लाख का आंकड़ा पार गये हैं, अनलॉक 2 में कोरोना संक्रमण का एक तरह से विस्फोट हो गया है. स्थिति यह है कि जुलाई महीने में पिछले पांच दिनों से 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण कम था वहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कई राज्यों ने अंदेशा जाहिर किया है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआत हो चुकी है. कर्नाटक के एक मंत्री जे सी मधुस्वामी ने यह स्वीकार किया है उनके प्रदेश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआत हो चुकी है और उससे निपटने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था करने में परेशानी हो रही है. यहां कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया है.
झारखंड और गोवा जैसे राज्यों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि अब कोरोना का संक्रमण वैसे लोगों में भी फैल रहा है जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे मामले सामने आने के बाद यह कहा जा रहा है कि कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से यह नहीं कहा गया है कि देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है लेकिन जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं और जैसी मरीज की हिस्ट्री रही है, विशेषज्ञ यह आशंका जता रहे हैं कि अब देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है.
क्या है कम्युनिटी ट्रांसमिशन : कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने के बाद यह पता नहीं चल पाता है कि संक्रमण का स्रोत क्या है. यानी संक्रमण कैसे हुआ यह पता नहीं चल पाता है. इसमें संक्रमित होने वाले व्यक्ति का कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं होता है. कोरोना वायरस के संक्रमण का यह तीसरा चरण कहलाता है और यह बहुत ही खतरनाक होता है क्योंकि इसके शुरुआत के साथ ही महामारी का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता है.
पांच दिनों में छह लाख से सात लाख हुआ संक्रमण : भारत में कोविड-19 के 22,252 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए. महज पांच दिन में ही संक्रमण के मामले छह लाख से सात लाख हो गये हैं. वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 20,000 के पार पहुंच गई है. देश में संक्रमण के मामले एक लाख होने में 110 दिन लगे थे जबकि केवल 49 दिन में ही ये सात लाख के पार पहुंच गए. मंत्रालय ने बताया कि लगातार पांचवें दिन देश में 20,000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अपडेट किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 467 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 20,160 हो गया है.
देश में चार लाख से अधिक संक्रमित स्वस्थ हुए : देश में अभी तक 4,39,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 लोगों का इलाज जारी है. मरीजों के ठीक होने की दर अभी 61.13 प्रतिशत है. आईसीएमआर के मुताबिक छह जुलाई तक देश में 1,02,11,092 नमूनों की जांच की गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 467 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 204 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के नौ, आंध्र प्रदेश के सात, जम्मू-कश्मीर के छह, राजस्थान तथा पंजाब के पांच-पांच, केरल तथा ओडिशा के दो-दो और अरुणाचल प्रदेश तथा झारखंड का एक-एक व्यक्ति है.
कोविड-19 से अबतक 20 हजार से अधिक मौत : कोविड-19 से अभी तक 20,160 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 9,026 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 3,115, गुजरात में 1,960, तमिलनाडु में 1,571, उत्तर प्रदेश में 809,, पश्चिम बंगाल में 779, मध्य प्रदेश में 617, राजस्थान में 461, कर्नाटक में 401 और तेलंगाना में 306 लोगों की मौत हुई. हरियाणा में कोविड-19 के 276, आंध्र प्रदेश में 239, पंजाब में 169, जम्मू कश्मीर में 138, बिहार में 97, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 38 और केरल में 27 लोगों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से झारखंड में 20, छत्तीसगढ़ तथा असम में 14-14, पुडुचेरी में 12 , हिमाचल प्रदेश में 11, गोवा में सात, चंडीगढ़ में छह, अरुणाचल प्रदेश में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
Posted By : Rajneesh Anand