‘कर्नाटक का CM कौन होगा, BJP को इसकी बहुत चिंता’, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कसा तंज
पवन खेड़ा ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री को लेकर जारी बैठकों के दौर के बीच भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, बीजेपी इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि कर्नाटक में हमारा मुख्यमंत्री कौन होगा और कब तक होगा.
कर्नाटक में अगले मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित घर पर पार्टी आलाकमान की बैठक हो रही है. जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं. इधर मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बीजपी पर बड़ा हमला किया है.
कर्नाटक का CM कौन होगा, BJP को इसकी बहुत चिंता: खेड़ा
पवन खेड़ा ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री को लेकर जारी बैठकों के दौर के बीच भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, बीजेपी इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि कर्नाटक में हमारा मुख्यमंत्री कौन होगा और कब तक होगा. उन्होंने आगे लिखा, कर्नाटक के लोग जानना चाहते हैं कि विपक्ष का नेता कौन होगा और बीजेपी किस तारीख तक विपक्ष का नेता चुन लेगी.
शिवकुमार और सिद्धारमैया ने दिल्ली में किया कैंप
कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं. दोनों नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. दोनों नेताओं को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया जहां सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गये थे, वहीं शिवकुमार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे.
Also Read: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार… कौन बनेगा कर्नाटक का मुख्यमंत्री! दिल्ली दरबार जल्द लगाएगी मुहर
BJP is very concerned about who will be our Chief Minister in #Karnataka and by when. People of Karnataka want to know who will be the Leader of Opposition and by what date will the BJP choose the LoP.
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 16, 2023
शिवकुमार और सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद को लेकर ठोका दावा
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर दावा ठोका है. दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी अपने नेता के समर्थन में पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाया है. सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री को लेकर फार्मूला भी दे दिया है. उन्होंने सुझाव दिया है कि पहले दो साल के लिए उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए और बाद के तीन साल शिवकुमार को सीएम की कुर्सी सौंपी जाए. इधर शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि उनको जो कुछ चाहिए होता है, वह मां पूरी कर देती है. उन्होंने कहा, पार्टी उनके लिए मां और मंदिर के समान है. उन्होंने यह भी कहा, उनकी सबसे बड़ी ताकत नवनिर्वाचित 135 विधायक हैं.