Karnataka New CM : बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री होंगे विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है. विधायक दल की बैठक 7.30 बजे बुलाई गयी थी. गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नेता चुने जाने के बाद बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो मुझे सौंपी गयी है. हमारी सरकार गरीबों और आम लोगों के लिए है.
बसवराज एस बोम्मई के नेता चुने जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना है. मैं पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. पीएम के नेतृत्व में बोम्मई कड़ी मेहनत करेंगे इसकी पूरी उम्मीद है.
We have unanimously elected Basavaraj S Bommai as leader of the BJP Legislative Party. I thank PM Modi for his support. Under PM's leadership, he (Bommai) will work hard: Karnataka's caretaker CM, BS Yediyurappa, in Bengaluru pic.twitter.com/SzC54yMQzk
— ANI (@ANI) July 27, 2021
विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बीएस येदियुरप्पा जी कृष्णन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ होटल पहुंचे. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही थी उसके अनुसार लिंगायत समुदाय का विधायक ही प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिए राजनीति भी तेज हो गयी थी. येदियुरप्पा ने विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और जी कृष्णन रेड्डी से मुलाकात भी की .
#WATCH | Bengaluru: Caretaker Karnataka CM BS Yediyurappa arrives with party's observers for the state and union ministers G Kishan Reddy and Dharmendra Pradhan. The leaders are arriving for a meeting of state party MLAs. pic.twitter.com/REjtgHfPnY
— ANI (@ANI) July 27, 2021
जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे लिंगायत समुदाय के नेता और पूर्व गृहमंत्री बसवराज बोम्मई का नाम था और वे नेता चुने भी गये. उनकी पकड़ प्रदेश की राजनीति में बहुत अच्छी है. उनके नाम की चर्चा के साथ ही विधायकों का उनसे मिलना-जुलना भी तेज हो गया है. हालांकि अरविंद बेलाड और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल था.
Also Read: भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अफगानिस्तान समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने यह कहा कि वे पार्टी के लिए काम करते रहेंगे और अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलवाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.
Posted By : Rajneesh Anand