बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया

Karnataka New CM : बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री होंगे विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है. विधायक दल की बैठक 7.30 बजे बुलाई गयी थी. गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 8:59 PM
an image

Karnataka New CM : बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री होंगे विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है. विधायक दल की बैठक 7.30 बजे बुलाई गयी थी. गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नेता चुने जाने के बाद बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो मुझे सौंपी गयी है. हमारी सरकार गरीबों और आम लोगों के लिए है.

बसवराज एस बोम्मई के नेता चुने जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना है. मैं पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. पीएम के नेतृत्व में बोम्मई कड़ी मेहनत करेंगे इसकी पूरी उम्मीद है.

विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बीएस येदियुरप्पा जी कृष्णन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ होटल पहुंचे. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही थी उसके अनुसार लिंगायत समुदाय का विधायक ही प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिए राजनीति भी तेज हो गयी थी. येदियुरप्पा ने विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और जी कृष्णन रेड्डी से मुलाकात भी की .


मुख्यमंत्री की रेस में कौन हैं आगे

जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे लिंगायत समुदाय के नेता और पूर्व गृहमंत्री बसवराज बोम्मई का नाम था और वे नेता चुने भी गये. उनकी पकड़ प्रदेश की राजनीति में बहुत अच्छी है. उनके नाम की चर्चा के साथ ही विधायकों का उनसे मिलना-जुलना भी तेज हो गया है. हालांकि अरविंद बेलाड और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल था.

Also Read: भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अफगानिस्तान समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव
सोमवार को येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने यह कहा कि वे पार्टी के लिए काम करते रहेंगे और अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलवाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version